¡Sorpréndeme!

Gujarat Flood: गुजरात में इस तरह लोगों को बचा रहीं टीमें, NDRF और SDRF का ऑपरेशन | वनइंडिया हिंदी

2024-08-29 405 Dailymotion

Gujarat Flood: गुजरात (Gujarat raining) में इस वक्त बारिश ने कहर ढ़ा रखा है। जहां नजर डालों वहां पानी का सैलाब आया हुआ है। सड़कें नदियां बन गई हैं और नदी नाले उफान पर हैं। राज्य के कई इलाकों में लगातार बीते दिन भी बारिश हुई। लोगों को बचाने के लिए (NDRF) एनडीआरएफ (Gujarat rescue operation), एसडीआरएफ, (SDRF) सेना वायु सेना (Air force in gujarat flood) और भारतीय भारतीय तटरक्षक दल लगातार लोगों को को बचानें में लगे हुए हैं।


#GujaratRain #GujaratFlood #Rescueteam #NDRF #SDRF #29deathingujaratflood #PMModi #Gujaratweather #gujaratbarish #gujaratrainalert